Jio फ़ोन ऑफर: जियो के तरफ से एक शानदार ऑफर लिमिटेड समय के लिए आया है जिसमें की कीपैड वाला जियो फोन के बदले जियो फोन नेक्स्ट दिया जा रहा है। इसके लिए कोई भी कीपैड वाला जो सिर्फ़ चलते हुए स्थिति में रहना चाहिए। उसके बदले आपको मिल सकता है बड़ा वाला स्मार्टफोन जियो फोन नेक्स्ट।
Image source-googleक्या है पुरा ऑफर: जियो के तरफ से यह लिमिटेड समय के लिए ऑफर आया है जिसमें आप अपने पुराना फ़ोन देकर के नया जियो फोन नेक्स्ट ले सकते हैं। इसके लिए आपको ₹4,500 रूपये देने होंगे। अगर नए जियो फोन नेक्स्ट की प्राइस की बात करें तो ₹6,500 रूपये में नया वाले का प्राइस है। लेकिन अगर ईएमआई पर खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 7 हज़ार रपये ज्यादा देने पड़ जाएंगे।
Image source-googleजियो फोन नेक्स्ट के फीचर्स:
यह भारतीय यूजर्स के लिए बनाया गया खास एंड्रॉयड वर्जन है। इसमें 5.45 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले है। एंटी फिंगर फ्रिंट कोटिंग और गोरिल्ला ग्लास 3 स्क्रीन है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। रियर कैमरा से पोट्रेट और नाइट मोड्स में फोटो खींची जा सकती है। इसमें 1.3 GHZ क्वॉलकॉम स्नैपड्रगन 215 है। इसमें 2GB रैम है और 32 जीबी रोम है। इंटरनल स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। जियो फोन नेक्स्ट में 3500mAH की बैटरी है।
Image source-googleअगर आप जियो फोन नेक्स्ट को अपना बनाना चाहते हैं अपने नजदीकी जियो स्टोर पर जाकर पता कीजिए, क्या आपके नजदीकी जियो स्टोर पर यह ऑफर उपलब्ध है या नहीं।
दी गई जानकारी अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।